डूंगर कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का यातायात नियमों के साथ समापन्न

Previous Next

लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के सात दिवस के विशेष शिविर के समन्वयक डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षत प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रताप सिंह डूडी डी.वाई. एस.पी ट्रेफिक रहें। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ.राकेश हर्ष एवं जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र कुमार रहें। प्रताप सिंह ने यातायात नियमों के बारे में विस्तार बताया। सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने स्वंय सेवकों के श्रमदान को सराहा। कार्यक्रम के दौरान बौधिक सत्र के सभी वक्ताओं को सम्मानित किया गया। यूनिट चतुर्थ को प्रथम, यूनिट द्वितीय को द्वितीय एवं यूनिट तुतीय को तुतीय पुरूस्कार दिया गया। डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. संदीप यादव ओमप्रकाश के दिशा निर्देशन में अजय बारूपाल सोनू, पल्लवी, अनूराधा, नितेश हितेश, प्रियंका, कोमल, सुनीता ललित आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तूतिया दी। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत पर निर्मित विडियों हितेश एवं नितेश के निर्देशन में दिखाई गई। वही दूसरी और ललित ने एन.एन.एस न्यूज लेटर का पत्र वाचन किया। और सात दिन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में नरेन्द्र लाम्बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


Print   Email