राष्टीय सेवा योजना का व्यक्तित्व विकास में योगदान
राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के एन.एस.एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन में समन्वयक डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया कि स्वंय सेवकों ने कॉलेज भू-गर्भ विज्ञान के कैम्पस 'में श्रम दान किया। जिसकी हार्ट फुल नेश इंस्टीट्यूट के ओमप्रकाश एवं वंदना ने मेडीटेशन के बारे में विस्तार से बताया। मेडिटेशन के दौरान प्रोग्राम अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह सोल॑की डॉ. संदीप यादव, डॉ. ओप्प्रकाश डॉ. हेमेन्द्र सिंह आदि उपस्थिति रहें। मेडीटेशन के पश्चात चौधरी तृतीय स्थानः पर रहे। डॉ. मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन एस.के वर्मा ने राष्ट्र सेवा योजना का किया गया। जिसमें प्रियंका भारद्वाज व्यक्तित्व विकास में योगदान विषय प्रथम नेन्सी कुमारी द्वितीय एवं सुमन पर व्याख्यान दिया।