*IIIT Kota एवं कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान* की संयुक्त पहल 🪴
राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण हेतु *Massive Open Online Courses (MOOCs)* के माध्यम से सीखने का अवसर।। 🌻
IIIT Kota द्वारा तैयार कोर्सेस से ऑनलाइन *निःशुल्क सीखने* तथा *सर्टिफिकेट प्राप्त करने* एक अवसर।
साथ ही, इन्ही उच्चशिक्षण संस्थानों के Teachers के लिए भी ये कोर्स निःशुल्क उपलब्ध हैं। Teachers के लिए ये कोर्स value addition हैं।
👉🏻 पूर्णतः निःशुल्क कोर्स।
👉🏻 फिलहाल रजिस्ट्रेशन आरम्भ।
👉🏻 अप्रैल माह में ही कोर्स आरम्भ।
👉🏻 सीमित स्थान, अतः पहले आओ, पहले पाओ आधार पर प्रवेश।