Online Drawing / Essay writing / Slogan writing Competition

*राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वें जयंतीवर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में ऑनलाइन (online) चित्रकला / निबंध लेखन / स्लोगन प्रतियोगिता*

 प्रिय विद्यार्थियों,

 *आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर* के पत्र क्रमांक 7 (4) MISC/ अकाद / आकाशि / 2021/ 01  दिनांक 20.04.2021  के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वें जयंतीवर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में *कोविड -19 जागरूकता अभियान एवं जन अनुशासन पखवाड़ा* को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए *महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिए* निम्नलिखित विषयों पर ऑनलाइन (online) मोड में चित्रकला / निबंध लेखन / स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है:

 *1. चित्रकला प्रतियोगिता:- “अपनो को जगाना है, कोरोना से बचाना है" (दिनांक:- 24.04.2021)*

 *2. स्लोगन प्रतियोगिता:- "शब्दों का युद्ध, कोरोना के विरुद्ध" (दिनांक:- 26.04.2021)*

 *3. निबंध लेखन प्रतियोगिता:- " स्वयं बचें, अपनों को बचायें - कोरोनामुक्त राजस्थान बनायें" (दिनांक:- 28.04.2021)* 

सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि उपरोक्त विषयों पर चित्रकला / निबंध लेखन / स्लोगन सम्बंधित अपनी रचना प्रतियोगिता की निर्धारित दिनांक तक महाविद्यालय की *e-mail I'd.- dcbanandam@gmai.com )* पर प्रेषित कर देवें।

 *नोट:-*

  1. सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी रचनाओं पर अपनी पहचान जैसे कि प्रतिभागी का नाम, पिता का नाम, कक्षा आवश्यक रूप से लिखें। 
  1. सभी प्रतिभागी यह भी सुनिश्चित करें कि आप द्वारा प्रेषित की गयी रचना स्व-रचित हो।

 संयोजक:-

*डां. इंद्र सिंह राजपुरोहित 9414324456

*डा. नरेंद्र कुमार 9414324456

 


Print   Email